हनुमत की पूँछ ने कमाल कियो हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Hanumat Ki Poonchh Ne Kamaal Kiyo Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Hanumat Ki Poonchh Ne Kamaal Kiyo Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हनुमत की पूँछ ने कमाल कियो रे,
बड़ी बड़ी पूछ वालों को बेहाल कियो रे……….
जिस मन राम नाम नहीं भावे,
ताकि पूछ ये पूँछ मिटावे,
उसे लंका की अग्नि में डाल दियो रे,
बड़ी बड़ी पूछ वालों को बेहाल कियो रे….
हनुमत जिसके बने सहाई,
ता की पूछ करे रघुराई,
भव सिंधु से उसको भी तार दियो रे,
बड़ी बड़ी पूछ वालों को बेहाल कियो रे……