हर एक गम में हनुमत तुम याद आये हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Har Ek Gam Mein Hanumant Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Download Har Ek Gam Mein Hanumant Hanuman Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File
Har Ek Gam Mein Hanumant Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
Har Ek Gam Mein Hanumant Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये,
दुखी जन जब भी गीले नयन से ,
पुकारा तुम्हे तो सदा पास आये ,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये………
आयी विपदा की किसी घड़ी,
जाने कल होगा क्या सोच निंदिया उडी,
बुरे दिन में बाबा तुम्ही साथ आये,
नैनो में आशा के दीपक जलाये ,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये………
हाथो में ले ध्वजा दर पे हम भी खड़े,
तेरे रेहमत की बुँदे जो हम पर पड़े,
किया अपना जीवन है तेरे हवाले,
कदम लड़खड़ाए तो आके तू संभाले,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये…….