
हर घडी हर पल तेरा साथ चाहिये Har Ghadi Har Pal Tera Sath Chahiye
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : हर घडी हर पल तेरा साथ चाहिये Har Ghadi Har Pal Tera Sath Chahiye
Album Name: Bolunga Jai Shree Shyam
Lyrics Written By: Mahabir Saraf Tikam
Singer Name: Jay Kumar Deewana
Publishing Year: 2019
Music Lenth:6:54
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हर घडी हर पल तेरा साथ चाहिये,
दिन हो या रात मुलाक़ात चाहिये,
तू, सागर हो साथी तोफिर क्या बात है,
हो जाती सारी पूरी मन की मुराद है,
मन को मन मनमोहन का साथ चाहिये,
दिन हो या रात मुलाक़ात चाहिये,
मन मोहन हो साथ खुशियां सौगात है,
दूल्हे के पीछे ही सारी बारात है,
बाराती को दूल्हे का साथ चाहिये,
दिन हो या रात मुलाक़ात चाहिये,
मिला है मुझको साथ तेरा जो हाथ है,
आज मेरी ख़ुशी का यही तो राज है,
प्रीतम को साथ हम राज चाहिये,
दिन हो या रात मुलाक़ात चाहिये,