
Error creating post.
हर घड़ी श्याम दिल में रहा कीजिये खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Download Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Har Ghadi Shyam Dil Mein Raha Kijiye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……
जो भी शरण में,
आया तुम्हारी,
उस को प्रभु जी निभाया,
मुझ को भी निभाना,
वचन दीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……
मुझे क्या पता है,
हे मेरे मालिक,
कैसे भला हो हमारा ,
जो आप चाहें,
वही कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……
जो भी किया है,
कैसे बताऊं,
बताने के लायक नहीं हैं,
बालक हूं तुम्हारा,
क्षमा कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……
बनवारी मेरी,
कोशिश यही है,
तुमको मैं अपना बना लूं,
कोशिश ये हमारी,
सफल कीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये,
हर घड़ी श्याम दिल में,
रहा कीजिये,
चरणों में प्रभु जी,
जगह दीजिये……