
हर जुबां पर मेरे बाबा तेरी कहानी है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Har Juban Pe Teri Kahani Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है………..
जहां जाऊं मुझे आता,
है श्याम तू नज़र,
जहां जाऊं मुझे आता,
है श्याम तू नज़र,
कैसा जादू है ये,
छाया है ये कैसा,
मुझपे असर,
तेरी कृपा से ही चलती,
तेरी कृपा से ही चलती है,
मेरे घर की गुजर,
अब तो तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है,
श्याम तेरे हवाले,
मेरी जिंदगानी है………..
तेरे आंचल की छांव पाके,
कट रहा ये सफर,
तेरे आंचल की छांव पाके,
कट रहा ये सफर,
तेरे साया है साथ मेरे तो,
कैसी है फिकर,
तेरे साया है साथ मेरे तो,
कैसी है फिकर,
खाली लौटा ना कभी कोई,
खाली लौटा ना कभी कोई,
तेरी चौखट से,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है,
सारी दुनिया मेरे बाबा,
तेरी दीवानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है………..
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है,
हर जुबां पर मेरे बाबा,
तेरी कहानी है,
जहां जाऊं वहां देखूं,
तेरी निशानी है………..
Har Juban Pe Teri Kahani Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video