
हे राम भक्त आ जाओ He Ram Bhakat Aa Jaao
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : हे राम भक्त आ जाओ He Ram Bhakat Aa Jaao
Album Name: Mere Balaji Bajrangbali
Lyrics Written By:Bhim Sain
Singer Name: Ram Kumar Lakkha
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:37
Size: 6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हे राम भक्त आ जाओ मेरे सोये भाग जगाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
हम कब से तुम्हे भुलाते है,
तेरा ही ध्यान लगाते है,
आकर के दरश दिखो मेरे बिगड़े काम बनाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
मतलब का ये जग सारा है,
तुम बिन ना कोई हमारा है,
हे पवन पुत्र आ जयो,
अब न ज्यादा तरसाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
तेरा उत्सव आज मनाया है,
सूंदर दरबार सजाया है,
हे वीर धीर बलकारी,
आकर के सुध लो हमारी,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
तेरा राम कुमार गुणगान कर्रे,
और भीम सेन तेरा ध्यान धरे,
अब जल्दी से आ जाओ भगतो का मान बढ़ाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
श्रेणी
कृष्ण भजन