
हे माँ काली खप्पर वाली Hey Maa Kali Khappar Wali
#BhaktiGaane #MaaKaliSong #DevotionalSongs
Title : हे माँ काली खप्पर वाली Hey Maa Kali Khappar Wali
Album Name: Hey Maa Kali Khappar Wali
Lyrics Written By: Ajay Raaj
Singer Name: Avinash Sai
Publishing Year:2019
Music Lenth: 5:40
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा,
दर्शन देदो ओ मोरी मइयां आ जाओ मेरी माँ,
माँ मेरी माँ माँ काली माँ,
जगजननी माँ खपर वाली मुंड माल गल डाली है,
नैना है लाल तेरे हाथ तलवार लिए लव लव जीब निकाली है,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा
दुष्टो की संगारक तू है कालो की महाकाली माँ,
रक्त बीज को भी मार गिराये जय जय काली माँ,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा
माँ तेरी आँखों में ज्वाला देख के धरती भी तुझसे कांपे माँ,
अविनाश सुनाये तेरी महिमा जय जय काली माँ,
हे महाकाली खपर वाली आया हु मैं यहा