
हम श्याम दीवानों ने खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Hum Shyam Deewano Ne Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हम श्याम दीवानों ने, दरबार सजाया है,
मांगे तुझसे तो क्या मांगे, सब कुछ तुमसे पाया है,
हम श्याम दीवानों ने, दरबार सजाया है……..
तेरी ज्योत जगा करके, तेरा पूजन करेंगे हम,
तुझे भजन सुना करके, तेरा वंदन करेंगे हम….
तेरी ज्योत जगा करके, तेरा पूजन करेंगे हम,
तुझे भजन सुना करके, तेरा वंदन करेंगे हम,
छोड़ा छूटा जगत सारा, दिल तुझपे ही आया है,
मांगे तुझसे तो क्या मांगे, सब कुछ तुमसे पाया है,
हम श्याम दीवानों ने…….
किए होंगे कभी हमने, कभी कोई अच्छे कर्म,
तेरा प्यार मिला हमको, दीवाने बने तेरे हम….
किए होंगे कभी हमने, कभी कोई अच्छे कर्म,
तेरा प्यार मिला हमको, दीवाने बने तेरे हम,
दीवानों का दुनिया में, ये नाम कमाया है,
मांगे तुझसे तो क्या मांगे, सब कुछ तुमसे पाया है,
हम श्याम दीवानों ने……
तेरे नाम से जीते है, तेरे नाम पे मरते है,
दुनिया से नहीं बाबा, बुरे कर्मो से डरते है…..
तेरे नाम से जीते है, तेरे नाम पे मरते है,
दुनिया से नहीं बाबा, बुरे कर्मो से डरते है,
सत्कर्म सीखा करके, सन्मार्ग पे लाया है,
मांगे तुझसे तो क्या मांगे, सब कुछ तुमसे पाया है,
हम श्याम दीवानों ने………
Hum Shyam Deewano Ne Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video