
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है Hum Tere Ashiko Hai Pyaare Ye Dil Diwana Tera Hai
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है Hum Tere Ashiko Hai Pyaare Ye Dil Diwana Tera Hai
Album Name:Hum Tere Ashiko Hai Pyaare Ye Dil Diwana Tera Hai
Lyrics Written By: Nandu Ji
Singer Name:Nandu Ji
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 8:06
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है,
बे कादो की इस बस्ती में तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है,
हमे और किसी की चाह नहीं कोई रूठे तो परवाह नहीं,
बस तेरी मेरी बनी रहे,फिर चार और सवेरा है,
बे कादो की इस बस्ती में तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है,
दिलबर तेरे दिल को मैं भाउ चाहत में तेरी मर जाऊ,
तेरी नाम खुमारी बनी रहे दुनिया तो रेन बसेरा है,
बे कादो की इस बस्ती में तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है,
महफ़िल तेरी आवाद रहे तुम्हे दीवानो की याद रहे,
भजनो को माला बनी रहे,नंदू चरनन विच डेरा है,
बे कादो की इस बस्ती में तू मेरा है तू मेरा है,
हम तेरे आशिक है प्यारे ये दिल दीवाना तेरा है,