
हमने आँगन नहीं बुहारा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Humne Aangan Nahi Buhara Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तुमने आँगन नहीं बुहारा, कैसे आयेंगे भगवान,
चंचल मन को नहीं संवारा, कैसे आयेंगे भगवान,
हृदय तुमहारा पिघल न पाया, जब देखा दुखियारा,
किसी पन्थ भुड़े ने तुमसे पाया नहीं सहारा,
सूखी है करुणा की धारा, कैसे आयेंगे भगवान…….
निर्मल मन हो तो रघुनायक, माँ शबरी घर जाते,
श्याम विधुर की बाँह पकड़ कर , शाग प्रेम से खाते,
तुमने इसपर नहीं विचारा, कैसे आयेंगे भगवान……….
कालश के मनमंदिर में प्रभु लगी है ढेरी,
नहीं ज्ञान की किरण कही भी घर को थिरि अँधेरी,
सुना घर आंगन चौबारा,
कैसे आयेंगे भगवान,
कैसे आयेंगे भगवान……
Humne Aangan Nahi Buhara Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video