
जा रहे हो तो जाओ बृज छोड़कर कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ja Rahe Ho To Jao Brij Chodkar Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
ये लतायें कदम की ये डालियाँ,
तेरे बचपन की साथी सांवरिया,
कुञ्ज गलियां कहानी, तेरी गा रही,
रे कान्हां, तेरी गा रही,
ऐसी गलियाँ कन्हैया, नहीं पाओगे,
नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
ले ग्वालो को घर में, आना तेरा,
घर के छींके से माखन, चुराना तेरा,
स्वाद माखन का जैसा बृज में मिला,
रे श्याम बृज में मिला,
स्वाद ऐसा कन्हैया, नहीं पाओगे,
नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
कितनी फोड़ी गगरिया पनघट पर,
चीर किसके बचे, श्याम प्यारे कहो,
तेरे उधमों को जिसने, हँस के सहा,
रे श्याम हँस के सहा,
ऐसे प्रेमी कन्हैया नहीं पाओगे,
नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
प्रेम कर के दीवाना, बना के हमें,
छोड़ जाते हो किसके, सहारे कहो,
नंदू मुरली के जैसे हम दीवाने हुए,
श्याम दीवाने हुए,
ऐसे पागल कन्हैया, नहीं पाओगे,
नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
जा रहे हो तो जाओ, बृज छोड़कर,
सबका दिल तोडकर,
प्रेम बृज सा कन्हैया,
नहीं पाओगे, नहीं पाओगे………
Ja Rahe Ho To Jao Brij Chodkar Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video