जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है Jab Koi Nahin Aata Mere Sai Aate Hai Sai Bhajan HIndi Lyrics Bhajan Vipin Sachdeva

Mp3 Song/Lyrics Name :जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥Jab Koi Nahi Aata Mere Sai Aate Hai Mere Dukh Mein Vo Bade Kaam Aate Hain Meri Naiya Chalti Hai Ptvaar Nahi|
Singer :Vipin Sachdeva
Album Name :Jai Sai Ram
Published Year :2008
File Size :10Mb Time Duration :7:13Min
View In English Lyrics
जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं चलती ।
किसी और को अब मुझको तरकर नहीं चलती ॥
मै डरता नहीं जग से, साईं साथ आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए ।
कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए ॥
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे ।
अपने भक्तो के दुःख को वो पल में दूर करे ॥
सब भक्तो का कहना साईं मान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे ।
कोई रहे ना रहे बस साईं पास रहे ॥
मेरे व्याकुल मन को साईं जान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥
1 thought on “जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है Jab Koi Nahin Aata Mere Sai Aate Hai Sai Bhajan HIndi Lyrics Bhajan Vipin Sachdeva”