
जब से देखा राधा तुझे Jabase Dekha Radha Tujhe
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : जब से देखा राधा तुझे Jabase Dekha Radha Tujhe
Album Name: Jabase Dekha Radha Tujhe
Lyrics Written By:Kishan Bhola
Singer Name: Kishan Bhola & Komal Negi
Publishing Year:2019
Music Lenth: 5:10
Size:7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जब से देखा राधा तुझे मैं तो पागल हो गया,
हर पल हर शन याद करू तुझे दिल जाने कहा खो गया,
बंकि तेरी अदा का जादू,
मुझपे तो न कर गया,
यहाँ भी देखू नजर मुझे आये मेरे रोम रोम में रम गया,
बंकि तेरी अदा का जादू,
राधा तेरी मोहनी सूरत मुझको बड़ा सताती है,
यहाँ भी जाऊ जिधर भी जाऊ तेरी यदा आती है,
जबसे मन में बस गी राधे मैं तो घायल हो गया,
हर पल हर शन याद करू तुझे दिल जाने कहा खो गया,
कान्हा मैं तो तेरी दीवानी तेरे बिना अधूरी हु,
तुम ही मेरे दिल की धड़कन तुमसे ही मैं पूरी हु,
श्याम बिना मैं तो आधी मुझे श्याम रंग भा गया,
यहाँ देखू मुझे तू ही नजर तू आये मेरे रोम रोम में रम गया,
बंकि तेरी अदा का जादू……..
राधा मेरी रागी रागनी मेरी बांसुरी की तान है,
राधा मेरे दिल की रानी राधा मेरी जान है,
मेरे गीत की तुम हो सरगम अब ये समज आ गया,
हर पल हर शन याद करू तुझे दिल जाने कहा खो गया,
जब से देखा राधा तुझे,
कान्हा तुम छालियाँ बड़े मन मोहित कर जाते हो,
माखन चोरी के बहाने दिल चुरा ले जाते हो,
कृष्ण मेरे भोले से मन में अब तुही समा गया,
यहाँ मैं देखू नजर तू आये मेरे रोम रोम रम गया,
बंकि तेरी अदा का जादू,