
जय रघुनंदन जय सियाराम राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Jai Raghunandan Jai Siyaram Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
असत्य पे सत्य की गाथा है महान
करुणा की मूरत है अयोध्या के राम
जिनका जीवन है वरदान
बोलते वचन जो सत्य समन
योद्धा बलशाली है निष्काम
जय जय रघुनंदन जय सियाराम
क्या धरती से अंबर तक गूंजे ये नाम है
जिनको सुमिरन करते हैं हनुमान
जय जय रघुनंदन जय सियाराम
आदिपुरुष से होवे धर्म का नाम
प्रभु में समय है चारो धाम
त्रिभुवन के स्वामी राजा राम
दशरथ नंदन हैं सबसे गुणवान
सर्वव्यापक जटाजुत्त धारी
सुंदर, सु कुमार, है धनु धारी
छवि जिंकी है नयना भीराम
मैया सीता को प्राणों से प्यारे हैं राम
भरत लक्ष्मण है जिन्की छाया समान
जय जय रघुनंदन जय सियाराम
क्या धरती से अंबर तक गूंजे ये नाम है
जिनको सुमिरन करते हैं हनुमान
जय जय रघुनंदन जय सियाराम
Jai Raghunandan Jai Siyaram Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video