
जीवन का आधार है मेरी राधा जी Jeewan Ka Adhaar Hai Meri Radha Ji
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : जीवन का आधार है मेरी राधा जी Jeewan Ka Adhaar Hai Meri Radha Ji
Album Name:Jeewan Ka Adhaar Hai Meri Radha Ji
Lyrics Written By: Dayanand Prajapati
Singer Name: Megha Garg
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:06
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,
आगे पीछे डोले जिसके वनवारी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,
जो श्री राधा जपे किरपा वही पाये.
श्याम से मिलने से कोई रोक न पाये,
ऐसी लखदातार है मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,
जो भी सच्चे दिल से गाते है श्री राधे,
भव सागर से पार कर देंगी मेरी राधे,
भगति का अवतार है श्री राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,
आ गया दरबार जो लौटा नहीं खाली,
आशा ये पूरी करे बृषभानु दुलारी,
सपना है साकार मेरी राधा जी,
सब ग्रंथो का सार है मेरी राधा जी,
जीवन का आधार है मेरी राधा जी,
करुणामई सरकार है मेरी राधा जी,