
जिस दिन ऐ मुरली वाले कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Jis Din ae Murli Wale Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जिस दिन ऐ मुरली वाले मैं अपना घर बनवाऊँगी
उस पर की मैं ईट ईट पर जय श्री श्याम लिखाऊँगी
कहने को तो मुरली वावे सारा घर मेरा होगा
लेकिन उस छोटे से घर में एक कमरा तेरा होगा
ज्योत जलेगी उसमे तेरी मैं नित भजन सुनाऊँगी
उस पर की मैं ईट ईट पर जय श्री श्याम लिखाऊँगी
जिस दिन ऐ मुरली वाले मैं अपना घर बनवाऊँगी
घर की हर दीवार पे मोहन एक तस्वीर लगी होगी
कहीं पे होगा मोर पंख और कहीं कहीं मुरली होगी
कहीं पे मुरली बाजेगी और कहीं पे राधा नाचेगी
उस पर की मैं ईट ईट पर जय श्री श्याम लिखाऊँगी
जिस दिन ऐ मुरली वाले मैं अपना घर बनवाऊँगी
ग्रह प्रवेश करुँगी जिस दिन जोत तेरी जालूंगी
छप्पन भोग बनाके श्यामा तेरा भोग लगाऊँगी
दूर दूर से ओ सांवरिया श्यामा भगत बुलवाउंगी
उस पर की मैं ईट ईट पर जय श्री श्याम लिखाऊँगी
जिस दिन ऐ मुरली वाले मैं अपना घर बनवाऊँगी
उस घर के हर एक प्राणी की तुम्हें रक्षा करनी होगी
लाज कभी ना जाए हमारी ये कृपा करनी होगी
बनवारी तेरे इस एहसान को कभी नही बिसराउंगी
उस पर की मैं ईट ईट पर जय श्री श्याम लिखाऊँगी
जिस दिन ऐ मुरली वाले मैं अपना घर बनवाऊँगी
Jis Din ae Murli Wale Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video