
जो भी आता शरण में स्वीकार करते है Jo Bhi Aata Sharn Me Savikaar Karte Hai
#BhaktiGaane #LordShivSong #DevotionalSongs
Title : जो भी आता शरण में स्वीकार करते है Jo Bhi Aata Sharn Me Savikaar Karte Hai
Album Name: Jo Bhi Aata Sharn Me Savikaar Karte Hai
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: ****************
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:59
Size:7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जो भी आता शरण में स्वीकार करते है
सब की अर्जी पे भोला विचार करते है,
शिव से ही रखना आस शिव पे करले विश्वाश,
बस शिव शिव भज जब तक है तन में आस,
जो भी करता भरोसा उसको पार करते है,
सब की अर्जी पे भोला विचार करते है,
देते है दुखो से प्राण मिले शांति निर्वाण,
मन की आँखों से देखा और शिव को पहचान,
सच्चे मन से को शिव की पुकार करते है,
उन की अर्जी पे भोला विचार करते है,
खाली झोली लेके आ और भर के घर जा,
जितना सोचा नहीं है उस से भी जयदा पा,
अन्न धन का भोले भंडार भरते है,
सब की अर्जी पे भोला विचार करते है,