
जो भी माँगा था माँ से Jo Bhi Manga Tha Maa Se
#BhaktiGaane #MataRaniSong #DevotionalSongs
Title : जो भी माँगा था माँ से Jo Bhi Manga Tha Maa Se
Album Name: Jo Bhi Manga Tha Maa Se
Lyrics Written By: Govind Bathri
Singer Name: Nandini Das
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:15
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जो भी माँगा था माँ से वो सब दे दिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
मेरे दामन में दुनिया का हर सुख दिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
जबसे पूजा तुझे ज़िंदगी खिल गई,
आरजू सीस ज्यादा ख़ुशी मिल गई,
मुझको ममता के दीपक से रोशन किया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
माँ के चरणों में जिसका सिर झुक गया,
वो ही जन्नत के द्वारे पे सच मुच् गया,
मैंने जीवन ये माँ को समर्पित किया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,
रिश्तो नातो ने जब भी नकारा मुझे तब माँ ने दिया सहारा मुझे,
मन के उजड़े चमन में अमन भर लिया,
शुकरियाँ शुकरियाँ माँ तेरा शुकरियाँ,