
काहे को डर जब हनुमत का हाथ अपने सर हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Kahe Ko Dar Jab Hanumat Ka Haath Apne Sir Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
रूह कांप रही थी मेरी,मन में डर डर डर था,
मन बोला जय जय बजरंग वली,
जय जय वीर हनुमान,
काहे को डर जब हनुमत का हाथ अपने सर……..
एक सुनसान भयंकर रात थी,
घोर घोर अंधेरे की बात थी,
काप रहा था सारा अंग अंग,
मन से बोला जय जय बजरग,
बोला हनुमते और पहुंच गया घर…
भूत चुड़ैल पास नही भटकते,
जब हनुमान का नाम रटते,
हर मुश्किल का हल हनुमान,
तन मन धन से करो ध्यान,
बोलो बजरंगबली और निड़र…
Kahe Ko Dar Jab Hanumat Ka Haath Apne Sir Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video