कान्हा खड़े मधुबन में कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Kanha Khade Madhuban Me Krishna Hindi Bhajan Lyrics
Kanha Khade Madhuban Me Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
कान्हा के माथे पे मुकुट विराजे,
मुकुट में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..
कान्हा के कानों में कुंडल विराजे,
कुंडल में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..
कान्हा के गले में वैजन्ती माला,
वैजन्ती में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..
कान्हा के हाथों में कंगन सोहे,
कंगन में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..
कान्हा के कमर में करधनी विराजे,
करधनी में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..
कान्हा के हाथों में पायल सोहे,
पायल में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…..