
कान्हा में तेरी दीवानी हुँ Kanha Me Teri Diwani Hun
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : कान्हा में तेरी दीवानी हुँ Kanha Me Teri Diwani Hun
Album Name: Chhore Teri Diwani Ho Gai
Lyrics Written By: Hareram Baisla
Singer Name: Shivani
Publishing Year:2019
Music Lenth: 3:57
Size: 5 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मैं कान्हा तेरी दीवानी हु ये मैं जानू या तू जाने,
मैं दासी तेरी पुरानी हु ये मैं जानू या तू जाने,
तू नन्द लाला कहलाता है मैं बरसाने की हु छोरी,
जन्मो जन्मो अमर प्रेम से बाँध रखी मने डोरी
मैं तेरी राधा रानी हु ये मैं जानू या तू जाने
जब द्वापर में मथुरा आये उस कंस का भोज मिट्या था,
इन हाथो पे निज माथे पर तूने टिका लगवाया था,
मैं कुकड़ी तिलक लगाती हु ये मैं जानू या तू जाने
हे मन मोहन गिरवर धारी मैं तेरी मीरा बाई हु,
हरी राम बेसिले कुसक मनोली वाले की कविताएं हु,
मैं तो सब भगतो की वाणी हु, ये मैं जानू या तू जाने