कान्हा तेरे नखरे Kanha Tere Nakhre Lyrics Sing By Chanderkanta Gaba & Pallavi Gaba
कान्हा तेरे नखरे Kanha Tere Nakhre
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : कान्हा तेरे नखरे Kanha Tere Nakhre
Album Name: Kanha Tere Nakhre
Lyrics Written By:Ashok Sharma Daas
Singer Name: Chanderkanta Gaba & Pallavi Gaba
Publishing Year:2019
Music Lenth: 5:50
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
वे कान्हा झले नहीं जांदे मेथो तेरे नखरे,
तेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
मैं नि केहंदा राधा झल तू मेरे नखरे,
मेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
निकी निकी गल ते तू रूस रूस बेहंदा है,
चौहंदा है की तू न कुझ मुहो कदी कहना है,
मैं कर कर मिन्ता भी गई थक वे,
तेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
जे तू चावे तेरे कहे उठा बैठा हसा मैं,
तेरे ईशाराया ते दिन राति नचा मैं,
मेथो होनी नि गुलामी रह तू परे परे,
मेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
केहड़ा तेरे बिन कदी हुकम चल्या है,
मेरा कसूर तनु तनु दिल च वसाया है,
रहा जंदा नहीं तेथो देवी पल वख वे,
तेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
आखदे कदी मैनु बंसी बजोन नु,
करदी जिद कदी रास रचोन नु,
क्ले क्ले ज़िद तेरी मैनु अखरे,
मेरे नखरे ता दुनिया तो वखरे,
सुन ले यशोदा मैया कान्हा नु मनाने ले तू,
हर वेहले लरह दा है एहनु समजा ले तू,
गला मिठिया वि दास नाल करया करे,
एह्दे नखरे ता दुनिया तो वखरे,