
करा की सिफ़त दातिये तेरा भवन प्यारा है Kara Ki Sifat Datiye Tera Bhawan Pyara Hai
#BhaktiGaane #LordDurgaSong #DevotionalSongs
Title : करा की सिफ़त दातिये तेरा भवन प्यारा है Kara Ki Sifat Datiye Tera Bhawan Pyara Hai
Album Name: Sifat Datiye
Lyrics Written By: Amit Pallan
Singer Name: Walia Saab
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:51
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
करा की सिफ़त दातिये तेरा भवन प्यारा है,
मियां जी तेरे बचिया नु बस तेरा ही सहारा है,.
हो लाल सुहे झंडे दातिये दरबार ते झुल्दे ने,
हो बंद तकदीरा दे दरवाजे एथे खुल्दे ने,
भगत प्यारे दातिये जय कारे तेरे लाउंदे ने,
हो चढ़ के चढ़ाइयाँ आउंदे तेरा दर्शन पाउंदे ने,
शक्ति अपार दातिये मान राजैया दे तोड़ दी है,
माँ पानी च जगावे ज्योतियाँ सिर कटे होये जोड़ दी है ,
चंगे आ या मंदे दातिये इक नजर ता तक ले,
बचैया निमानिया नु माये चरना नाल लाके रख ले,
अमित जंडयाले वालेया,
ऐसी कमल चलाउनि है,
वालिया ने गाऊनि महिमा सारे जग नु सुननी ऐ,