
करम करो माँ तुम करुणा की दानी Karam Karo Maa Tum Karuna Ki Daani
#BhaktiGaane #MataRaniSong #DevotionalSongs
Title : करम करो माँ तुम करुणा की दानी Karam Karo Maa Tum Karuna Ki Daani
Album Name: Karam Karo Maa
Lyrics Written By:Rajesh Kumar Verma
Singer Name:Suresh Wadkar
Publishing Year:2019
Music Lenth: 6:44
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
करम करो माँ तुम करुणा की दानी,
मैं पापी हु मैं लोभी हु मैं मूरख अज्ञानी,
पाप से धन तो खूब कमाया फिर भी मन ने चैन न पाया,
छोड़ के दुनिया की दौलत को तेरे दर पे मैं हु आया,
किरपा जो करदो मुझपे भी मैया तेरा बनु मैं ध्यानी,
माँ तुम करुणा की दानी…
मोह माया के जाल में फस के भूल गया मैं अपना पराया,
तेरी शक्ति को जो न समजे उसके सिर को तूने झुकाया,
अच्छे कर्म से अच्छा मिलता दुनिया आणि जानी,
माँ तुम करुणा की दानी……
जानू न तेरी पूजा विधि को सदियों से मेरे कर्म थे काले,
आन पड़ा तेरे चरणों में आज माँ मुझको बचा ले,
बोया जैसा मिलता वैसा ऋषियों की ये वाणी,
माँ तुम करुणा की दानी……..