खाटू धाम को प्रणाम खाटू श्याम भजन Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics

खाटू धाम को प्रणाम खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स



Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone

Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download



धामों में धाम साँवरे के धाम को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम,
अहलावती के लाल बाबा श्याम को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम……..

दुनिया में साँवरे सा दानी न दूजा,
इसीलिये कलियुग में होती है पूजा,
द्वापर में दिये शीष के उस दान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम…

साँवरे के प्रेमियों को साँवरे से काम है,
प्रेमियों के होंठों पे साँवरे का नाम है,
जिसपे है श्याम नाम उस ज़ुबान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम………

लहराते हैं जो निशान ढ़ेर सारे,
उनमें भी बसते हैं श्यामजी हमारे,
जिसपे लिखा है श्याम उस निशान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम…

खाटू के कण कण में साँवरे का वास है,
खाटू में बीते जो हर पल वो ख़ास है,
खाटू की दिव्य सुबह मस्त शाम को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम…….

जबसे है मान लिया इसे गॉडफ़ादर्‌
होने लगा तबसे मेरा भी आदर
भगतों से मिले प्रेम को सम्मान को प्रणाम
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम……

“मोहित” हुए जबसे मोहन मुरारी,
बिगड़ी हुई मेरी हालत सँवारी,
जो श्याम ने दिलाई पहचान को प्रणाम,
करता हूँ बार बार खाटूधाम को प्रणाम……

Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video

For Free Download Click Here Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics Download

Khatu Dham Ko Pranam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics

Leave a Reply

Shani Dev Ki Saadesati Aur Use Bachne Ke Upaye Mantr Vidhi Vidhan Totka करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे Radha Gori Gori कर दो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार …..