
खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज Khatu Ke Baba Shyam Ji Meri Rakhoge Laaj
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज Khatu Ke Baba Shyam Ji Meri Rakhoge Laaj
Album Name: Meri Rakhoge Laaj
Lyrics Written By: Shyam Ratan Kaashi Ji
Singer Name:Govind Chopra
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:11
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज ,
मीरा के घनश्याम जी मेरी रखो गे लाज,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
इक भरोसो थारो है,
तू ही पथ राखन हारो है,
छोटो सो मेरो काम जी,मेरी रखो गे लाज,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
टेर सुनो सावल सा मेरी,
धीर बनाओ करो न देरी,
दुख हरता थारो नाम जी मेरी रखो गे लाज,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
भीख दया की कब दोगे,
मेरी सूद प्रभु कब लो गे,
पुजू मैं मैं थारा पाँव जी,
मेरी रखो गे लाज,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
काशी चरणों को चेरो,
जीवन सफल बना मेरो,
खाविन चित आराम जी मेरी रखो गे लाज,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,