खाटू के कण कण में खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Khatu Ke Kan Kan Me Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Khatu Ke Kan Kan Me Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
खाटू के कण कण में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है,
भगतों की धड़कन में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है……..
श्याम श्याम ही जपते हरदम,बाबा श्याम के प्रेमी हैं,
सीना ठोंक के कहते हैं हम,खाटू धाम के प्रेमी हैं,
प्रेमियों के मन में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है…….
खीर चूरमे पेड़े में भी श्याम नाम की खुशबू है,
इत्र चढ़े जो श्याम को उसमें,खाटूधाम की खुशबू है,
बाबा के परसाद में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है…..
बाबा के मन्दिर के शिखर पे जो निशान लहराते हैं,
दूर दूर से पैदल चल के आकर भक्त चढ़ाते हैं,
ऊँचे ऊँचे निशान में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है………
श्याम प्रेमियों की संगत में,जो पल बीते पावन है,
बाबा के कीर्तन का नज़ारा,सुन्दर है मनभावन है,
बाबा के भजनों में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है…….
जय श्री श्याम से सुबहा होती जय श्री श्याम से शाम है,
"मोहित" हैं जब श्यामधणी तो,दुनिया से क्या काम है,
प्रेमियों के मुख में केवल,श्याम नाम ही लिक्खा है…..