खाटू की जन्नत खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Khatu Ki Jannat Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Khatu Ki Jannat Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तेरी आँखें भी जन्नत है तेरा मुखड़ा भी जन्नत हैं,
वो जन्नत है तेरा खाटू तेरी गलियां भी जन्नत है,
वो जन्नत हैं तेरी आँखें तेरा मुखड़ा भी जन्नत हैं,
ओ तेरे शहर भी जन्नत हैं तेरे फूल भी जन्नत हैं,
हमें बिन मांगे देता तेरा साथ ही जन्नत है,
ओ जन्नत है तेरी सेवा तेरी देहलीज़ जन्नत है,
वो जन्नत है तेरा इत्तर तेरा शृंगार जन्नत है………
अब तेरे बिन ओ बाबा सब ही बेगाना हो गया,
तेरी है कसम तेरी है कसम मेरे हारे का सहारा हो गया,
तेरे कहरनो में जन्नत है तेरे भजनो में जन्नत है,
ओ जन्नत है तेरा लीला तेरह सीढ़ी भी जन्नत हैं……….
रोटा नहीं कुछ खोता नहीं जिसे तेरा जो सहारा हो गया,
तेरी है कसम तेरी है कसम बाबा तुझे जो प्यारा हो गया,
तेरे प्रेमी भी जन्नत हैं तेरी दुनिया भी जन्नत है,
वो जन्नत है तेरा खाटू तेरी गलियां भी जन्नत हैं……