
खाटू से चलके आजा श्याम Khatu Se Chalke Aana Shyam
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : खाटू से चलके आजा श्याम Khatu Se Chalke Aana Shyam
Album Name: Khatu Se Chalke Aana Shyam
Lyrics Written By:Rahul Mittal
Singer Name:Krishna Bhatt
Publishing Year:2019
Music Lenth: 4:03
Size: 6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
खाटू से चलकर आजा श्याम समा जा मेरी अखियन मैं
खाटू से चल के आजा श्याम समा जा मेरे नैनन में
समा जा मेरी अखियन मैं समा जा मेरे नैनन में
खाटू से चलकर आजा श्याम …………….
यह अखियां दर्शन की प्यासी बन जाऊं खाटू का वासी
मुझे घुमाना मथुरा वासी समा जा मेरी अखियन मैं
समा जा मेरी अखियन मैं समा जा मेरे नैनन में
खाटू से चलकर आजा श्याम …………….
सांवली सूरत लगती प्यारी उस सूरत पर जाऊं बलिहारी
राधा को लेकर आना साथ समा जा मेरी अखियन मैं
समा जा मेरी अखियन मैं समा जा मेरे नैनन में
खाटू से चलकर आजा श्याम …………….
मैं तो हूं बाबा तेरे नाम का दीवाना गांऊं में हरदम यही तराना
मुझे छोड़ ना जाना समा जा मेरी अखियन मैं
समा जा मेरी अखियन मैं समा जा मेरे नैनन में
खाटू से चलकर आजा श्याम …………….
सुबह शाम तेरी ज्योत जगाऊं कहे राहुल बाबा तुम्हें रिझाऊं
चूरमे का भोग मैं लगाऊं समा जा मेरी अखियन मैं
समा जा मेरी अखियन मैं समा जा मेरे नैनन में
खाटू से चलकर आजा श्याम …………….