
खाटू वाले तू मेरी जान खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Khatu Wale Tu Meri Jaan Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
बोल नीले घोड़े वाले की जय
मैं सूं तेरे प्यार का रोगी,
सांसों में तेरा नाम,
दिल चाहे बस देखूं तुझे मैं,
तेरी निराली है शान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
अपने भी रंग बदलगै बाबा,
यहां ना अपना कोई,
बैरागी मैं तेरा हो लिया,
सूरत मन ने मोही,
अपने भी रंग बदलगै बाबा,
यहां ना अपना कोई,
बैरागी मैं तेरा हो लिया,
सूरत मन ने मोही,
दुनिया की मन परवाह ना,
बस चहिये तेरा साथ,
भक्ति में तेरी डूबा रहूं,
चाहे मान तू या ना मान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
धन दौलत रै दुनिया कमाती,
मैंने तुझे कमाया,
छोड़ के बाबा सबको मैंने,
तुझको अपना बनाया,
धन दौलत रै दुनिया कमाती,
मैंने तुझे कमाया,
छोड़ के बाबा सबको मैंने,
तुझको अपना बनाया,
महर राखिये खाटू वाले,
तेरी महिमा अपरम्पार,
मस्ती में तेरी खोया रहूंगा,
मन में ली है ठान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
दिल दिमाग में बैठ्या तू,
तेरा मेरा अनोखा नाता,
अपने सारे भक्तों का तू,
लखदातार कहलाता,
दिल दिमाग में बैठ्या तू,
तेरा मेरा अनोखा नाता,
अपने सारे भक्तों का तू,
लखदातार कहलाता,
आकाश पंडित ठाकुर नितिन ने,
होग्या तुझे प्यार,
अंकित पबला ए के गर्ग भी,
गये तुझे पहचान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
जी चावे से मेरा,
हरदम तुझसे मैं बतलाऊँ,
अपने सुख दुख की गाथा मैं,
तुझे सुनाता जाऊं,
जी चावे से मेरा,
हरदम तुझसे मैं बतलाऊँ,
अपने सुख दुख की गाथा मैं,
तुझे सुनाता जाऊं,
अपने दिल के कोने में बाबा,
मुझको लो उतार,
अमित बैंसला करता रहेगा,
तेरा सदा गुणगान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
मैं सूं तेरे प्यार का रोगी,
सांसों में तेरा नाम,
दिल चाहे बस देखूं तुझे मैं,
तेरी निराली है शान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ खाटू वाले तू मेरी जान,
खाटू वाले तू मेरी जान,
ओ प्यारे तू है मेरी जान………..
Khatu Wale Tu Meri Jaan Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video