खाटूवाले श्याम हमारे खाटू श्याम भजन Khatuwale Shyam Humare Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
खाटूवाले श्याम हमारे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Khatuwale Shyam Humare Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
खाटूवाले श्याम हमारे तेरे भरोसे तेरे सहारे,
चले गुजारा भगतों का,
लीले वाले श्याम हमारे तेरे भरोसे तेरे सहारे…………
तुझसा देव मिला हमको नही फिक्र हमको बाबा,
तुझसे जीवन चलता है भगतों का तू ही दाता,
नैया सबकी तेरे हवाले देव दयालू खाटू वाले,
चले गुजारा भगतों का……..
श्याम दया का सागर है भरता सबकी गागर है,
उसको उतना दे देता जिसकी जितनी चादर है,
जिसने जैसी लगन लगाई उसकी वैसी करी सुनाई,
चले गुजारा भगतों का……..
शरण जो तेरी आया है उसको गले लगाया है,
जिसने जो मन्नत मांगी खाली नही लौटाया है,
"हर्ष' जो तेरा नाम पुकारे उसको तू संकट से उबारे,
चले गुजारा भगतों का,
लीले वाले श्याम हमारे तेरे भरोसे तेरे सहारे…………