खाटू वाले श्याम सांवरे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Khatuwale Shyam Sanwre Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Khatuwale Shyam Sanwre Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले,
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले……..
खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे,
तेरी कृपा से हो जाएँ पल में वारे न्यारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले…………
हाथों में निशान लिए आते हैं भक्त प्यारे,
जय हो बाबा श्याम धणी मिलके बोले जैकारे
श्याम नाम लेने वालों के भरे रहे बी हंडारे
खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले….
नीले घोड़े पे बैठा है बाबा खाटूवाला,
मोरछड़ी का झाड़ा करदे दुखो का निकाला,
तीन बाण की शक्ति ऐसी दुश्मन पल में हारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले….
हारे हुए भक्तों को जीत दिलाता है,
गिरतों को थामे बाबा गले से लगता है,
तुफानो से खाटूवाला बेडा पार उतारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम जय हो खाटूवाले….