
खुद से चल जाती नईया जो हमारी Khud Se Chal Jati Naiya Jo Haamari
#BhaktiGaane #LordKrishna #DevotionalSongs
Title : खुद से चल जाती नईया जो हमारी Khud Se Chal Jati Naiya Jo Haamari
Album Name: Khud Se Chal Jati Naiya Jo Haamari
Lyrics Written By: Pawan Ji
Singer Name: Hari Sharma
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 9:54
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
खुद से चल जाती नईया जो हमारी,
तो फिर ना होती दरकार तुम्हारी,
मेरे मजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी
सुख में भुलाया तो दुःख ने सताया,
मुसीबत में कोई भी काम ना आया,
मेरी बिगड़ी बना जाओ मेरी लाज बचा जाओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी
खुद से ये नैया चला के मैं हारा,
आखिर में तुमको मैंने पुकारा,
आओ जल्दी आओ पतवार पकड़ जाओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी
कोई अच्छा जो माझी जो नइयाँ चलाता,
तुझको भुलाने का मौका न आता,
ये अटक गई नइयाँ आकर के चला जाओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी
मेरा बस तो तुम पे ही चलता कन्हैया,
तेरे ही चलाये से चलती है नइयाँ,
भव पार लगा जाओ अर्जी न ठुकराओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी
कभी सोचता हु हमारा क्या होता,
अगर कान्हा तेरा सहारा न होता,
कहे पवन को समजाओ इतना तो बतलाओ,
खुद से चल जाती नईया जो हमारी