किस्मत बदल गई है मेरी Kismat Badal Gayi Hai Meri कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Kismat Badal Gayi Hai Meri Krishna Hindi Bhajan Lyrics
#BhaktiGaane #KrishnaSong #DevotionalSongs
Songs Info :There are very beautiful bhajans that will hear you become disturbed, many such Bhajans are available in Bhaktigaane, listen to yourself and also tell others and share them together to help us
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर,
राधे राधे गा कर बरसाने में आकर,
मंजिल भी मिल गई मेरी राधे राधे गा कर,
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर…….
तुमसे बड़ा न जग में और दूसरा न कोई,
माँगा है आके दर पे तेरे मिलता है वोही,
रेहमत भी मिल गई है तेरी राधे राधे गा कर,
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर…….
निष् दिन हर पल हर घड़ी सुमिरन तेरा करू,
जब आऊ दर पे तेरे चरणों में सिर धरु,
तकदीरे बन गई है मेरी राधे राधे गा कर…….
अपनी बना के रखना मुझे हे प्यारी श्यामा यु,
आती रहू बरसाने तेरे हे प्यारी श्यामा यु,
बिगडी भी बन गई है मेरी राधे राधे गा कर,
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर……