
माँ दर पे तेरे मैं आया हुँ Maa Dar Pe Tere Main Aaya Hu
#BhaktiGaane #MataRaniSong #DevotionalSongs
Title : माँ दर पे तेरे मैं आया हुँ Maa Dar Pe Tere Main Aaya Hu
Album Name: Maa Dar Pe Tere Main Aaya Hu
Lyrics Written By: Amit Kumar
Singer Name: Amit Kumar
Publishing Year: 2019
Music Lenth:5:26
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
माँ दर पे तेरे मैं आया हु,
खाली झोली लाया हु मुझे दर से दिखा मुझे चरणों से लगा,
नहीं करना माँ तुझसे जुदा,
धाम तेरा सब से बड़ा सवाली तेरे दर पे खड़ा,
जम्मू की पहाड़ियों में तूने डेरा डाला है,
भवन तेरा महारानी जग से निराला है,
जो भी दर पे आये सारी खुशियां पाये,
सब भक्तो के मन में रूप तेरा वस् जाये,
और कहा कहु दाती इसके सिवा,
माँ दर पे तेरे मैं आया हु…
वैष्णो देवी की भगतो महिमा महान है,
वेदो और पुराणों में भी जिसका वखान है,
लाखो को तारा मैं भी तेरा प्यारा,
मुझको राह दिखाओ कुछ तो माँ बतलाओ,
तेरे दीदार का हु प्यासा बड़ा,
माँ दर पे तेरे मैं आया हु,
नवरातो का मईया अजब नजारा है,
फूलो से सजा भवन छाया उजियारा है,
देवी देव सब आये मइयां तुझे मनाये,
बरहमा विष्णु शिव भी दाती तेरे गुण गाये,
मुझ वेसुरे पे भी माँ करदो किरपा,
माँ दर पे तेरे मैं आया हु,