
माँ दर तेरे आया हु दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Maa Dar Tere Aaya Hoon Durga Hindi Bhajan Lyrics

Download Maa Dar Tere Aaya Hoon Durga Hindi Bhajan Lyrics :MP3 | MP4 | M4R iPhone | Download For Android Phone | Download For Apple Phone | Download For Audio File | Download For Video File
Maa Dar Tere Aaya Hoon Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
Maa Dar Tere Aaya Hoon Durga Hindi Bhajan Lyrics
तू जग जननी मत ज्वाला तेरे ही कर्म से दुनिया में उजाला,
शेरावालिये नी माये शेरावालिये नी माये ज्योतावलिये,
शेरावालिये नी माये ज्योतावलिये ,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हो,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ,
दर तेरे आया हूँ दर तेरे आया हूँ,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ ,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ……..
ऊँचे पहाड़ा बीच बैठी मेरी माये दुनिया दे रंग बनाये ,
दुनिया दे रंग बनाये दुनिया दे रंग बनाये,
ओके नी संग दा बन बन के टोली मुँह मंगिया मुरदा पान दे,
माँ मेरी झोली है भर दी दिलाना जो माँगन आवे,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ………..
झोली है खाली तन पे ना कपड़ा तेरे तो माँगन मै आया,
माये मेरी तेरे तो माँगन मै आया,
हाथ जोड़ के माँ अरजा है करदा मेरी डूब दी नैया बचा ले,
तेरे हाथ डोर नी माये मेरी जा चढ़ जा पार लगा ले,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ……..
मेरा नसीबा वाले तू है गोहे तू खोले,
आज खोल पानवे कल खोल,
मेरे हालत ते दुनिया है हंसा दे क्यों चढ़ गई माँ मेरी मेनू,
हाल दिल दा माँ तनु सुनवा और सुनवा तेनु,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ,
दर तेरे आया हूँ दर तेरे आया हूँ ,
शेरावालिये नी माये माइये दर तेरे आया हूँ,
दर तेरे आया हूँ दर तेरे आया हूँ……..