
माँ दर तेरे आये हैं दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maa Dar Tere Aaye Hain Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
शेरावाली ओ मैया जोतां वाली,
शेरावाली ओ मैया जोतां वाली,
मेहरां वाली ओ मैया जोतां वाली,
शेरावाली ओ मैया जोतां वाली………..
मां दर तेरे आयें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं,
जोत जलायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं………..
जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां………..
भूलों को राह दिखाये,
भटकों को मां संवारे,
भूलों को राह दिखाये,
भटकों को मां संवारे,
तेरे चरणी जो मां आये,
मां उसको गले लगाये,
ओ जग के सताये हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं………..
जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां………..
तू चिंता हरनी मैया,
तू दुख हरनी मैया,
तेरी कृपा का क्या कहना,
तू मेहरां वाली मैया,
पुकारें लायें हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं………..
जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां………..
भोली मां अम्बे रानी,
सोहनी मां जग कल्याणी,
तेरी लाल लाल मां चुनरिया,
तेरी सूरत मानो रानी,
ओ झोली लायें हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं………..
जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां………..
शेरावाली ओ मैया जौतां वाली,
शेरावाली ओ मैया जौतां वाली,
मेहरां वाली ओ मैया जौतां वाली,
शेरावाली ओ मैया जौतां वाली………..
मां दर तेरे आयें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं,
जोत जलायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
जोत जलायें हैं………..
जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां………..
Maa Dar Tere Aaye Hain Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video