माँ का नौ दिन का लगा दरबार दुर्गा भजन Maa Ka Nau Din Ka Laga Darbar Durga Hindi Bhajan Lyrics
माँ का नौ दिन का लगा दरबार दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maa Ka Nau Din Ka Laga Darbar Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मंदिर में आयी बहार मैं छम छम नाचूँगी…………
पहले नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने सिर पर रख दिया हाथ मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
दूजे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने पढ़ लिया दिल का हाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
तीजे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने दे दिया आशीर्वाद मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
चौथे नवरात्रे को मंदिर में आई
माने कर दिया अमर सुहाग मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
पाँवचे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने गोदी में दे दिया लाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
छठे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने भर दिए मेरे भंडार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
सातवें नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने खोल दिए किस्मत के द्वार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
आठवें नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने कर दिया मालामाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………
नौवे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने कर दिया भव से पार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी…………