
मां लक्ष्मी घर आओ मेरे दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maa Laxmi Ghar Aao Mere Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय मां लक्ष्मी नमो नमः
जय जग जननी नमो नमः
धन-संपत्ति की देवी माता
कमला देवी नमो नमः
मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलावो मां
दीन दुखियों की अरज सुनो तुम, उनके घर भी आओ मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलावो मां
भूखों के घर भोजन तुमसे, तुमसे सुख का सागर है
भर दो तुम आशीष से अपने, खाली मन का गागर है
तुम आओ संग खुशियां लाओ फिर ना लौट के जाओ मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलावो मां
राजा को तुम रंक बना दो, रंक दया से राज करें
जाती हो तुम उनके घर जो
हरदम पुण्य का काज करें
कृपा करो हे जग की माता, दुख को दूर भगाओ मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलावो मां
करुणा मई है लक्ष्मी माता,तेरे दर पे आये हैं
विचलित जीवन के अपने हम
कष्ट बताने आये है
अपने कर कम लो से मेरे ,घर भी खुशिया लाओ माँ
मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलावो मां
Maa Laxmi Ghar Aao Mere Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video