
माँ तेरा शुक्रिया Maa Tera Shukriya
#BhaktiGaane #MataRaniSong #DevotionalSongs
Title : माँ तेरा शुक्रिया Maa Tera Shukriya
Album Name: Maa Tera Shukriya
Lyrics Written By:Pappu Lehri
Singer Name: Shilpi Kaushik
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:32
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया…….2
मेरी पहचान तूने बनाई है मां
शुक्रिया शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया…….
खाक से तूने मुझको उठाया है मां
अपने चरणो से मुझको लगाया है मां…….2
तेरी सेवा का हकदार मैं हो गया……..2
यह मेहरबानी तेरी तेरा शुक्रिया…….2
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया………….
मान इज्जत व शोहरत और दौलत मिली……2
हर खुशी मां तेरी ही बदौलत मिली………..2
दातिए तूने बक्शी कई नेमते……2
हर घड़ी शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया………….
तेरे दम से ही दम है दम आ रहा……2
सांस का पंछी मां तेरे गुण गा रहा….2
पप्पू लहरी की सांसें अमानत तेरी…….2
मेरी हर सांस करती तेरा शुक्रिया…….2
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया
शुक्रिया शुक्रिया………….