माँ वैष्णवी कृपा करो दुर्गा भजन Maa Vaishno Kripa Karo Durga Hindi Bhajan Lyrics
माँ वैष्णवी कृपा करो दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maa Vaishno Kripa Karo Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता………
आदि शक्ति जगदम्बे माता शेरों पर करे सवारी
अष्ट भुजा धारी माँ तेरी मूरति बड़ी है प्यारी
मूरति बड़ी है प्यारी
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता…………
लक्ष्मी सरस्वती माँ काली का सम्मिलित रूप तुम्हारा
त्रिकूट पर्वत पर त्रिकुटा का द्वार सजा है प्यारा
द्वार सजा है प्यारा
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता………
कठिन तपस्या कर उतरी तब भैरवनाथ को मारा
हिंसक बुरी नजर वाले का धड़ से शीश उतारा
धड़ से शीश उतारा
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता
ऐसा कोई स्थान नहीं जहाँ हो न तुम्हारे दर्शन
हाथ जोड़ सब देव खड़े हैं कितना है आकर्षण
कितना है आकर्षण
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता…….
विघ्न बिना किसी परेशानी के चढ़ते लोग चढ़ाईया
मन चाहा फल पाकर सारे करते नेक कमाईयां
करते नेक कमाईयाँ
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता…..
घोल घटोली अर्द्ध कुमारी चरण पादुका पावन
देवामायी वाण गंगा में हर्षित होता है मन
हर्षित होता है मन
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता……..
हो जाता है मन आह्लादित देख तुम्हें कंजकों में
जै जै कार होती तुम्हारी घर और सभी मंदिरों में
घर और सभी मंदिरों में
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता……..
नौ रात्रि नौ दिन पूजा होती माँ है तुम्हारी
कष्ट कलेश सभी दुःख मिटते जिसपर नजर तुम्हारी
जिसपर नजर तुम्हारी
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता………
कृपा करो अब घर मेरे भी कंजक रूप में आओ
चरण धुलाई का अवसर दो अपना मान बढ़ाओ
अपना मान बढ़ाओ
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता…………..
हलवा पूरी चने नारियल का परशाद चढ़ाऊँ
जैसे हैं हनुमान तुम्हारे मैं रक्षक बन जाऊँ
मैं रक्षक बन जाऊँ
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता …
माँ वैष्णवी कृपा करो, जय माता जय माता…….