
महावीर वन्दना करते हैं Mahavir Vandana Karte Haine
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : महावीर वन्दना करते हैं Mahavir Vandana Karte Hain
Album Name: Mahavir Vandana Karte Hain
Lyrics Written By: Late Master Shri Radhakrishna ji
Singer Name: Dharnindhar Dadhich
Publishing Year:2019
Music Lenth: 8:53
Size:12 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
महावीर वन्दना करते है महावीर याचना करते है,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,
अंजनी सूत हनुमान तुम्हारी महिमा अप्रम पार है,
राम दूत महावीर केसरी कोटि कोटि जयकार है,
कर सूरज का ग्रास गिरी के वास कीड़ाये करते है,
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,
ऋषिमुख पर राम और सुग्रीव मित्रता करवाई,
इक वार में लांग गये कपि सात समुन्दर की खाई
गढ़ लंका को तोड़ मुद्रिका छोड़ सिया दुःख हरते है,
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,
महाबली जा दरोणागिरी पर्वत को उठा कर लाये थे,
संजीवन भुटटी ला कर लक्ष्मण के प्राण बचाये थे,
करे रावण का नाश राम के दास हुंकारा भरते है,
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,
लाल लाल मुख लाल लंगोटा लाल अंजनी ललकारो,
ताल ताल पर दाल गधा फिर महाकाल को फटकारो,
किरपा करे रघुवीर निपुण रणवीर दुष्ट सब डरते है,
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना करते है,