मैं होली का त्यौहार मानाने खाटू श्याम भजन Main Holi Ka Tyohar Manane Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
मैं होली का त्यौहार मानाने खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Main Holi Ka Tyohar Manane Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मैं होली का त्योहार मनाने,
खाटू धाम आया,
तुझको मनाने श्याम,
ध्वजा साथ लेकर आया,
खाटू धाम आया,
मैं खाटू धाम आया……
सीकर में मेला लागे है,
सारे जग से भक्त बुलावे है,
रंगों की झड़ियां साजे हैं,
गलियों में ढोल बाजे हैं,
मेरा मन तुझमें लागे,
हाथ जोड़े दर पे आया,
मैं होली का त्योहार मनाने…..
२) फाल्गुन का मास आवे है,
कान्हा की बंसी बाजे है,
श्याम कुण्ड भी अमृत धारे है,
आकाश रंग बरसावे है,
बाबा के दर्शन पाएं,
सबको संग लेकर आया,
मैं होली का त्योहार मनाने….
होली के रंग गुलाल,
मोहे खाटू संग भाते हैं,
जो रंग लेकर आते हैं,
वरदान लेकर जाते हैं,
रंगों से जीवन भर,
इच्छा मन में लेकर आया,
मैं होली का त्योहार मनाने…..