मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया, कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया ||
Main Hoon Sharan Mein Teri
Main Hoon Sharan Mein Teri -HD Video Download
कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया ||
मेरी अरदास सुन लीजै,
प्रभु सुध आन कर लीजै,
दरश इक बार तो दीजै |
मैं समझूंगा श्याम रीझे,
पतवार थाम लो तुम,
मजधार में है नैया ||
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया ||
भगत बेचैन है तुम बिन,
तरसते नैन है तुम बिन,
अँधेरी रैन है तुम बिन |
कही ना चैन है तुम बिन,
है उदास देखो तुम बिन,
गोपी ग्वाल गईया ||
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया ||
दयानिधि नाम है तेरा,
कहाते हो अंतर्यामी,
समाये हो चराचर में,
सकल संसार के स्वामी |
नमामि नमामि हरदम,
त्रिजधाम के बसईया ||
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया ||
तेरी यादो का मन मोहन,
ये दिल में उमड़ा है सावन,
बुझेगी प्यास इस दिल की |
सुनूंगा जब तेरा आवन,
पावन पतित को करना,
जगदीश ओ कन्हईया ||
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया ||
मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचईया,
कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया ||