
मैं तेरा नाम जापदा फिरा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Main Tera Naam Japda Phira Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
खाटू वाले श्याम हमारे ,
आजा न हारे के सहारे ,
थाम के मेरा हाथ तू बाबा ,
ले चल अपने साथ,
अरे अरे रे रे मैं तेरा नाम जपता फिरा…….
नगरी में एक नगरी रींगस जहा निराला खाटू धाम,
बैठा है कलयुग अवतारी कहते खाटू श्याम,
अरे अरे रे रे मैं तेरा नाम जपता फिरा……
नाम तेरा है लखदातार करता है तू भाव से पार,
मेरी भी सुनले कर देना उपकार,
अरे अरे रे रे मैं तेरा नाम जपता फिरा…
नैनो में तस्वीर तुम्हारी हेलो न मेरी विपदा साड़ी,
तेरे द्वारे जो भी आये बने है बिगड़े काम,
अरे अरे रे रे मैं तेरा नाम जपता फिरा……..
कहते है सब मुझे बावरा, रखवाला मेरा श्याम सांवरा,
वरुण को है बस तेरा आसरा दुनियां से नहीं काम,
अरे अरे रे रे मैं तेरा नाम जपता फिरा….
Main Tera Naam Japda Phira Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video