मैं तो तेरी हो गयी श्याम कृष्णा भजन Main To Teri Ho Gayi Shyam Krishna Hindi Bhajan Lyrics
मैं तो तेरी हो गयी श्याम कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Main To Teri Ho Gayi Shyam Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….
तन भी तेरा मन भी तेरा मन मंदिर में तेरा बसेरा,
मैंने जीवन कर दिया नाम दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….
दिल का चैन गवाया तूने मुझको पगली बनाया तूने,
मेरा कर दिया दीन हरान दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….
जनम जनम मैं तेरी दासी मेरी भी सुनलो लो है ब्रजवासी,
मैं तो आगाई तेरे द्वार दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….
कब से आस लगी तेरे अंगना पहना दो मुझे प्रेम का कगना,
मैं तो तेरी हो गई श्याम दुनिया क्या जाने,
मैं तो तेरी हो गयी श्याम दुनिया क्या जाने…….