मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे Main Tu Teri Diwani Ho Gai Re Lyrics Sing By Shivani Govinda
मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे Main Tu Teri Diwani Ho Gai Re
#BhaktiGaane #LordKRishnaSOng #DevotionalSongs
Title : मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे Main Tu Teri Diwani Ho Gai Re
Album Name: Main Tu Teri Diwani Ho Gai Re
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Shivani Govinda
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 2:51
Size: 4 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मैं तो तेरी दीवानी हो गई रे,
श्याम तेरे प्यार में खो गई रे,
मंने जान से राधे प्यारी तू,
मेरा हर पल साथ निभा रही तू ,
मेरी किस्मत मोहन मुरारी तू,
दुनिया की खुशियां सारी तू,
मंने जान से राधे प्यारी तू,
मेरा हर पल साथ निभा रही तू ,
मैं तो परम् ठिकाना तोह गई रे,
श्याम तेरे प्यार में खो गई रे,
राधा याद तेरी मने तडपावे,
तुझे देखु मन मेरा हर्षावे,
बिन तेरे कुछ भी न भावे,
ना वेरन नींदियाँ भी आवे,
राधे याद तेरी मने तड़फावे,
तुझे देखु मन मेरा हरशयवे,
मैं तो सुध भुध अपनी खोई गई रे,
मैं तो तेरी दीवानी होइ गई रे,
राधे छोड़ के मुझको मत जाना,
मांगे महल हवेली और खजाना,
लिखे गीत सकन खटाना रे,
केशव शिवानी गाना रे,
राधे छोड़ के मुझको मत जाना,
मांगे महल हवेली और खजाना,
प्यारे शंड भजन में पिरोये गई रे,
मैं तो तेरी दीवानी होइ गई रे, s