
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Maine Jab Se Maiya Tera Naam Liya Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया
अभिमान दिखाना छोड़ दिया
अभिमान दिखाया बेटो पे
ये बेटे पोते मेरे है
जब इन्हें छोड़ कर जाना है
मैंने लाड़ लडाना छोड़ दिया
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया
अभिमान दिखाना छोड़ दिया
अभिमान दिखाया दौलत का
ये दौलत तो सब मेरी है
जब हाथ पसारे जाना है
मैंने इसे जोड़ना छोड़ दिया
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया
अभिमान दिखाना छोड़ दिया
अभिमान दिखाया कोठी का
ये कोठी बंगला मेरे है
जब इन्हें छोड़ कर जाना है
मैंने मोह बढ़ाण छोड़ दिया
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया
अभिमान दिखाना छोड़ दिया
अभिमान दिखाया काया का
ये काया टी बड़ी सुंदर है
जब राख की ढेरी होनी है
मैंने सजना सवरना छोड़ दिया
मैने जब से मईया तेरा नाम लिया
अभिमान दिखाना छोड़ दिया
Maine Jab Se Maiya Tera Naam Liya Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video