माखन मिश्री तुझे खिलाऊ कृष्णा भजन Makhan Mishri Tujhe Khilau Krishna Hindi Bhajan Lyrics
माखन मिश्री तुझे खिलाऊ कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Makhan Mishri Tujhe Khilau Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
हे गिरधर गोपाल लाल तू,
आजा मेरे आंगना,
माखन मिश्री तनै खिलाऊं,
और झुलाऊं पालना……..
मैं तो अर्जी कर सकती हूँ,
आगे मर्जी तेरी है,
आना है तो आ सवारियां,
फेर करै क्युं देरी है,
बंसी की आ तान सुना जा ,
चाल ना टेढ़ी चाल नै…….
गंगा जल का कलश भरा है ,
दातून दर्पण कंघा है,
वस्त्र पहरा रंग रंगीले,
मन भावन और चंगा है,
खेलन को तनै देऊं खिलौना,
आना है तो आओ ना..
चन्दन चौकी थार सजायो,
खीर चूरमा भात सै,
भरी मटकिया घी की मोहन,
जीमो मेरे साथ से,
तेरी ही मर्जी के मालिक,
खाना है तो खाव ना……..
धन्ना जाट नै तुझे बुलाया,
रुखा सूखा खाया तू,
कर्मा बाई लाइ खीचड़ो,
रज रज भोग लगाया तू,
मेरी बारी क्युं रूठ के बैठे,
भाई ना मेरी भावना……….