
मन अंदर मोहन कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Man Aandr Mohan Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
राधे राधे करता रहूँ जपता रहूँ मोहन
गैया चराये मेरा मोहन माखन खाये मेरा मोहन
रास रचाये वो है मोहन खेल खिलाये मेरा मोहन
राग सुनाये मेरा मोहन बंसी बजाये मेरा मोहन
सखिया नचाये वो है मोहन दुनिया झुलाये मेरा मोहन
राधे राधे करते करते हरी को मनाना है
राधे राधे जपते जपते हरी पास जाना है
मुझे बस तेरा होना तुझमे मिल जाना है
तेरा नाम लेते लेते सबको छोड़ जाना है
राधा गाये मेरा मोहन मीरा गाये मेरा मोहन
गोपिया गाये वो है मोहन सांसे गाये मेरा मोहन
प्रेम पढाये मेरा मोहन भक्ति सिखाये मेरा मोहन
बातें बताये मेरा मोहन सृष्टि चलाये मेरा मोहन……….
मुझे तेरा साथ मिला दुनिया से क्या चाहना है
तेरे संग प्रीत लागी तू मेरा ठिकाना है
कृष्णा मेरे कृष्णा
सबसे प्यारा मेरा मोहन सबसे न्यारा मेरा मोहन
सबका दुलारा वो है मोहन आँखों का तारा मेरा मोहन
जबसे मन को मेरे मोहन ने मोह लिया
तबसे मैंने दुनिया का हर मोह छोड़ दिया
राधे राधे …..
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
राधे राधे करता रहूँ जपता रहूँ मोहन…………
Man Aandr Mohan Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video